महानगर के गूलर रोड निवासी आरती पत्नी नीरज अचानक हिमोग्लोबिन लेवल गिर गया। नीरज उन्हें मोहन लाल गौतम ( मलखान सिंह ) महिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत भर्ती कर दो यूनिट रक्त की व्यवस्था के लिए बोला गया।नीरज ने एक यूनिट की व्यवस्था तो अपने द्वारा कर ली लेकिन घर में केवल दो बच्चे थे और किसी सदस्य के न होने के कारण वे एक यूनिट की व्यवस्था नहीं कर पाए । काफी परेशान होने के बाद उन्होंने संस्था के सदस्य मुनील वार्ष्णेय से बात की ।जिन्होंने तुरंत सूचना संस्था को दी। संस्था के सदस्य जिला मलखान सिंह चिकित्सालय रक्तकोष से संपर्क कर रक्त कि व्यवस्था की।