हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था अलीगढ को एक सूचना मिली की अलीगढ़ से लगभग 19 किलोमीटर दूर कासिमपुर मे एक व्यक्ति जिसका नाम कौशल उम्र लगभग 30 वर्ष सड़कों पर काफी दयनीय स्थिति मे घूमता रहता है। वहां के लोगों के अनुसार कौशल मानसिक रूप से पीड़ित है जिसके चलते लगभग 6 महीनों से नहाया नहीं है,और बाल एक साल से ज्यादा से नहीं कटे होंगे। कौशल कासिमपुर की गलियों में गंदे कपड़ों में और बहुत ही अमानवीय स्थिति में घूमता रहता है। कुछ बोलता भी नहीं है चुप रहता है। जब हैंड्स फ़ॉर हैल्प की टीम को खबर मिली तो संस्था ने उसके पास कासिमपुर जाकर देखा फिर उसके सिर के बाल, दाढ़ी सब कुछ साफ किया नहलाया व साफ कपड़े व चप्पल पहनाई। संस्था ने उसमें एक मानवीय जीवन जीने की उम्मीद जगाई। अपना असली रूप देखकर कौशल बेहद खुश था उसके चेहरे पर एक प्यारी स्माइल धीरे धीरे लौट रही थी जिसे वो खो चुका था। इसमे कासिमपुर के चेतन वार्ष्णेय और उनके साथियों ने अपना योगदान दिया।इस अवसर पर सुनील कुमार (संस्थाध्य्क्ष),डॉ डी.के वर्मा, भुवनेश शर्मा, चिराग कुमार, रामू रावत व शिवम माहेश्वरी उपस्थित रहे।