हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था अलीगढ को योगेंद्र शर्मा के माध्यम से सूचना मिली कि एक असहाय बीमार व्यक्ति नाम अखिलेश उम्र लगभग 58 वर्ष है वह रामघाट रोड पेट्रोल पंप के सामने रोड के किनारे बैठे हुए हैं। उनके सीधे पैर मे काफी दिक्कत है,बाबा लोगों से मदद मांग रहें थे। हैंड्स फ़ॉर हैल्प की टीम जब मौके पर पहुँची तो बाबा काफी परेशान और दुःखी थे। असहनीय दर्द से पीड़ित भी थे। संस्था ने बाबा को तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल मे एडमिट करा कर उपचार शुरू करवाया। अब बाबा को दर्द मे भी राहत है।इस कार्य मे योगेंद्र शर्मा का योगदान रहा।संस्था के उपस्थित सदस्य:-सुनील कुमार (संस्थाध्य्क्ष),डॉ डी.के वर्मा, शिवम माहेश्वरी,ब्रजेश वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।