Spread the love
हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था को एक परिवार के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक 13 वर्षीय अलफैज़ माबूदनगर निवासी की दायां हाथ की हड्डी 5 वर्ष पहले टूट गयी थी, सही उपचार ना मिलने के कारण हड्डी गलत जुड़ गई परिवार अपने बच्चे का सही उपचार करा पाता तभी अलफैज़ के पिता एक दुर्घटना मे जल गए जिससे उपचार फिर रुक गया। अलफैज़ पढ़ने मे भी ठीक है संस्था ने जब टीम के साथ जाकर सर्वे किया तो पता चला कि पिता सब्ज़ी की रेडी लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है और अपने बेटे के हाथ की सर्जरी कराने मे असमर्थ है। संस्था बच्चे के बेहतरी के लिए उसका ऑपरेशन कराने के लिए संस्था आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से हर संभव प्रयास करेगी। जिससे की उसका हाथ ठीक हो जाये। इस मौके पर सुनील कुमार, चिराग कुमार, विशाल भारती ,पियूष अरोरा,दीपक खन्ना आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *