हैंड्स फ़ॉर हैल्प के प्रयास और लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन भाटिया मेमोरियल ट्रस्ट के पूर्ण सहयोग से आज एक असहाय, निःसंतान,निराश्रित लगभग 58 वर्षीय वृद्ध बाबा अमर सिंह की हुई मोतियाबिंद की फेको सर्जरी गई।पिछले कुछ दिन पहले हैंड्स फ़ॉर हैल्प द्वारा एक पोस्ट की जिसमे लगभग 58 वर्षीय वृद्ध बाबा जिनकी दोनों आंख मे मोतियाबिंद है आंख की रोशनी ना होने के कारण वह अपने नित्य कार्य करने मे अक्षम है। बाबा ने बताया की वह एक खराद मशीन के कारीगर है। लेकिन आंख की वजह से दर दर की ठोकर खा रहे हैं।नि:संतान है तथा उनकी पत्नी का देहांत 4 वर्ष पूर्व हो गया है।बाबा ने कहा की केवल मेरी आंख ठीक हो जाये बाकी तो मै आपना जीवन यापन खुद कर लूंगा।
बाबा के आंख मै आँसू थे।लेकिंन आज लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन भाटिया मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा बाबा की एक आँख मै मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको विधि से वरुण आई केयर में करा दिया गया है। हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था योगेश कुमार भाटिया का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया।