हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को देर रात्रि सूचना मिली कि एक 54 वर्षीय राजकुमार नाम का एक व्यक्ति जो ग्राम नगला भोपतपुर बुलंदशहर का निवासी है,मलखान सिंह जिला अस्पताल मे भर्ती है। हीमोग्लोबिन काफी कम होने के कारण ब्लड की अति आवश्यकता है और ब्लड ग्रुप बी नेगिटिव है। जो बहुत मुश्किल से मिल पाता है। संस्था की टीम जब वहां पहुँची तो देखा नाते रिश्तेदार भी साथ नही दे रहे हैं। संस्था ने तत्काल प्रभाव ब्लड उपलब्ध कराया। ब्लड जोगेश दुआ ने रात्रि मे ही आकर ब्लड डोनट किया और एक जीवन बचाने मे परिवार की मदद की। परिवार ने जोगेश दुआ और संस्था का आभार व्यस्त किया।इस अवसर पर सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),विशाल भारती,शिवम माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।