Spread the love आज पवन कुमार निवासी नौझील बाजना जिसके पैर का एक्सीडेंट हो गया था और खराब आर्थिक स्थिति की वजह से वो अपना इलाज कराने में असमर्थ है। उसका आज संस्था ने अलीगढ़ बुलाकर यहाँ के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश शर्मा व डॉ ईशान भारद्वाज से चेकअप कराया। डॉ साहब ने ज़रूरी जाँच करने के पश्चात अब पवन कुमार को 2 दिनों के बाद फिर बुलाया है। साथ ही उन्होंने आश्वस्त भी किया है कि पवन बहुत जल्दी चलने में समर्थ हो जाएगा और अपने परिवार का लालन पालन कर सकेगा। इसके अलावा पवन के लिए ज़रूरी दवाइयां भी दिलवा दी गयी हैं। उपस्थित सदस्य:- सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष), विशाल मर्चेन्ट, शिवम माहेश्वरी, दीपक खन्ना। Post navigation अग्रवाल युवा संगठन ने मनाया तीज महोत्सव अलीगढ़ में एडीए ने बिना ले आउट विकसित कालोनी को किया ध्वस्त