हैंड्स फ़ॉर हैल्प (एन.ज़ी.ओ) को लगभग 7 माह पहले एक 22 वर्षीय लड़की वर्षा जलालपुर निवासी मिली थी। जो रीढ़ की हड्डी की टीबी की बीमारी से पीड़ित थी परिवार में केवल मां और बेटी है पिता का साया भी सर से उठ चुका है।उस समय वर्षा अपने जीने की उम्मीद छोड़ चुकी थी. संस्था पिछले लगभग सात माह से वर्षा का पूरा ध्यान रख रही है, जिसमे दवाई,डॉक्टर्स द्वारा परामर्श ,MRI, X-RAY, अन्य जांच व पौष्टिक आहार संस्था द्वारा अभी तक प्रबंधन किया गया है। आज वर्षा की पुनः MRI, व ब्लड टेस्ट कराए गये हैं।वर्षा पिछले 7 माह से चलने फिरने और अपने पैरों पर खड़े होने में असमर्थ है। आज जांच हुई है रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर्स को दिखाया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा वर्षा कुमारी सात माह बाद अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी ।यह सब संस्था के सहयोग से हो रहा है। MRI कराने मे डॉ०नागेश वार्ष्णेय और मोहम्मद इस्लाम का सहयोग रहा।