हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को अजय प्रताप सिंह द्वारा एक सूचना मिली कि रघुवीरपुरी पुलिस चौकी स्थित संकल्प अपार्टमेंट के पास एक गाय की मासूम बछिया को कोई गाड़ी वाला टक्कर मार कर भाग गया। जिससे बछिया के पिछले दोनों पैर टूट गये हैं और साथ ही शरीर पर कुछ चोटें भी आईं है,असहनीय दर्द से पीड़ित बेजुबान बछिया का दर्द एक परिवार से देखा नहीं गया और परिवार के मुखिया प्रेमपाल सिंह कश्यप उस बछिया को अपने घर ले आया और कीड़े पड़े ज़ख्म को साफ़ किया और उसकी सेवा की, उस परिवार की खुद आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद भी उसने बेजुबान के दर्द को समझा,परिवार ने हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था से दवाई व उपचार हेतु मदद मांगी, डाo विराम वार्ष्णेय द्वारा निःशुल्क बछिया के पैर की सर्जरी की गई और दोनों पैरों पर प्लास्टर किया गया। विशेष सहयोगकर्ता जितेंद्र कुमार (टी डी) दयाल फार्मा, बिकाइंड फार्मा,प्रकाश ड्रग हाउस रहे।संस्था की ओर से उपस्थित सदस्य:- सुनील कुमार,शिवम माहेश्वरी, भुवनेश शर्मा व आप सभी का सहयोग रहा।