Spread the love

नीरज कुमार के पैर की पहली सफल सर्ज़री हैंडस फ़ॉर हैल्प संस्था द्वारा हो गयी है। इस सर्ज़री मे डॉ०दिनेश शर्मा और डॉ०ईशान भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा, साथ ही डॉ०भरत कुमार वार्ष्णेय हाई.टेक.पैथोलॉजी क्लीनिक का भी हर बार की तरह इस बार भी सहयोग रहा। हैंड्स फ़ॉर हैल्प को कुछ दिन पहले नीरज कुमार ने अलीगढ शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर जट्टारी के पास ग्राम शादीपुर ने हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था से अपने उपचार के लिए मदद मांगी थी। टीम ने जाकर जब देखा नीरज कुमार 38 वर्षीय युवक असहाय,लाचार अवस्था मे मायूस एक विस्तर पर पिछले 2 साल से है। संस्था ने परिवार की समस्या को जाना,संस्था ने जब उसके गांव जाकर सर्वे किया और परिवार की स्थिति को जाना तो पता चला की परिवार की आर्थिक स्तिथि काफी दयनीय है।नीरज को पैर की सर्जरी की जरूरत थी, नीरज के परिवार में जिस भाई का निधन हुआ उनकी 3 बच्चे है। और नीरज का एक बेटा एक बेटी है, अब नीरज ही अपने परिवार की आखिरी उम्मीद है। जिस पर अपने परिवार के साथ साथ अपने भाई के बच्चों की भी जिम्मेदारी है, लेकिन खुद नीरज अभी कुछ भी कर पाने में अक्षम था,एक लाचार और बीमार माँ और एक असहाय पिता के आंख थे ।आंसू थम ही नही रहे थे। संस्था ने परिवार को मदद के लिए पात्र समझते हुए उनका पहली सर्जरी सकुशलता हो गयी है। इसमे अमित गर्ग ,आदिल रिज़वान और उनके साथी सहयोगियों के साथ अमित गर्ग का सहयोग मिला।इस मौके पर सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),डॉ डी.के वर्मा,शिवम माहेश्वरी दीपक खन्ना आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *