Spread the love अलीगढ़ की सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प को एक सूचना मिली की गोरखपुर निवासी एक महिला अपने 7 माह के बच्चे कार्तिकेय पुत्र मंगरु का दिल का ऑपरेशन होना है। और बच्चे की सर्ज़री में 6 युनिट्स ब्लड की आवश्यकता है। परिवार ब्लड की व्यवस्था करने मे असमर्थ है। संस्था ने तत्काल प्रभाव से मेडीकल कॉलेज पहुँचकर परिवार से बात की और उनकी समस्या का समाधान किया। ब्लड उपलब्ध कराया जिससे अब कार्तिकेय की दिल की सर्जरी हो सकेगी। यह सब आपके आशीर्वाद और सहयोग से हो सका। संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ शिवम माहेश्वरी उपस्थित रहे। Post navigation इस सरकार में बलात्कार और हत्या आम हो गई है:सलमान शाहिद अलीगढ़ में कबीर सतगुरु की शोभायात्रा अनेक झांकियों के साथ निकाली गई