अलीगढ़ की सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प को एक सूचना मिली की गोरखपुर निवासी एक महिला अपने 7 माह के बच्चे कार्तिकेय पुत्र मंगरु का दिल का ऑपरेशन होना है। और बच्चे की सर्ज़री में 6 युनिट्स ब्लड की आवश्यकता है। परिवार ब्लड की व्यवस्था करने मे असमर्थ है। संस्था ने तत्काल प्रभाव से मेडीकल कॉलेज पहुँचकर परिवार से बात की और उनकी समस्या का समाधान किया। ब्लड उपलब्ध कराया जिससे अब कार्तिकेय की दिल की सर्जरी हो सकेगी। यह सब आपके आशीर्वाद और सहयोग से हो सका। संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ शिवम माहेश्वरी उपस्थित रहे।