हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को रेलवे सुरक्षा बल अलीगढ़ के माध्यम से सूचना मिली की एक वृद्ध महिला नग्न अवस्था मे भूखी प्यासी प्लेटफॉर्म पर पड़ी है। संस्था के कोषाध्यक्ष विशाल भारती टीम के साथ तत्काल प्रभाव से वहां पहुँची और स्तिथि को देखा तो ज्ञात हुआ की एक लगभग 58 वर्षीय माता जी बहुत बुरी अवस्था मे पड़ी हुई है। संस्था सदस्यों ने रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल छाया और प्रिया की मदद से माता ज़ी को कपडे आदि पहना कर जूस आदि पिलवाया इसके बाद माता जी को होश आया ऐसा प्रतीत हो रहा था माता जी कई दिनों से भूखी प्यासी थीं। माता जी बेहतर देखभाल के लिए संस्था ने वृद्ध आश्रम भेज दिया। इस कार्य मे रेलवे सुरक्षा बल अलीगढ़ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा व अमित चौधरी का विशेष सहयोग रहा साथ ही प्रेमपाल सिंह भी उपस्थित रहे।