Spread the love

हैंड्स फ़ॉर हैल्प के पास कुछ दिनों पहले हेल्पलाइन पर एक कॉल आया था कि एक परिवार जिनका 12 वर्षीय पुत्र लव कुमार की ओपन हार्ट सर्जरी होनी है जो RBSK के तहत हो रही थी। परिवार बटेश्वर बाह का रहने वाला है। संस्था जब परिवार से मिली तो देखा कि परिवार की हालत काफी दयनीय थी परिवार ने संस्था से मदद मांगी क्योंकि परिवार के मुखिया का भी एक्सीडेंट हुआ था जिससे वह चलने फिरने में असमर्थ है और पिछले एक वर्ष से बेरोजगार भी है। संस्था ने उनकी हर संभव मदद की और पूर्ण उपचार होने तक परिवार का पूरा ख्याल रखा।मेडिकल कॉलेज अलीगढ से डिस्चार्ज होने पर संस्था ने ही मरीज़ के साथ परिवार को सकुशल रिजर्वेशन करा के ट्रेन से घर भेजने का प्रबंध किया। इस सेवा कार्य में मेडिकल कॉलेज अलीगढ से प्रो०आज़म हसीन, डॉ० स्माईल रब्बानी, डॉ ग़ज़फ़नर हुसेन, डॉ०शाद अकबरी, डॉ०साबीर अली खान व मेडिकल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।परिवार ने संस्था आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सुनील कुमार(संस्थाध्यक्ष),
विशाल भारती, दीपक खन्ना,शिवम माहेश्वरी आदि का सहयोग रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *