Spread the love हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था अलीगढ़ असहाय व लाचार लोगों के उपचार हेतु रक्त की व्यवस्था करती है जिसके लिए संस्था समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन भी करती रहती है। इसी संदर्भ में संस्था को 14 जून 2023 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मलखान सिंह अलीगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था को अलीगढ़ कमिश्नर नवदीव रिनवा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी, जिला अस्पताल मुख्य चिकित्सा, अधीक्षिका डॉ नीता कुलश्रेष्ठ और रक्तकोष जिला अस्पताल के सभी पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। हैंड्स फ़ॉर हैल्प के सुनील कुमार,राहुल वशिष्ठ, डॉ डी के वर्मा, डॉ एस के गौड़,अजय चौधरी,भुवनेश शर्मा, शिवम माहेश्वरी,नीरज रानी,पीयूष अरोरा,मिंकू गर्ग, विशाल भारती आदि उपस्थित रहे। Post navigation सार्थक सिंह ने नीट में 675 अंक 99.88 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर 1259 रेंक की हासिल विश्व रक्तदान दिवस पर आरएमपीयू में रक्तदान शिविर का आयोजन