Spread the love हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को सूचना मिली कि एक 26 वर्षीय युवक जो टीबी की बीमारी से ग्रसित है। जिसका नाम मुकेश कुमार जलालपुर निवासी है। घर का मुखिया भी और काफी समय से बीमार जिसके वह मजदूरी करने मे भी असमर्थ है। एक छोटा बच्चा भी है। घर मे खाने के व्यवस्था भी नही थी। संस्था की टीम ने जब सर्वे किया तो देखा परिवार स्थिति काफी दयनीय है। एक छोटा सा कमरा है। संस्था ने तत्काल प्रभाव से रोगी को निःशुल्क टीबी रोगी पौष्टिक आहार किट संस्था ने परिवार को उपलब्ध कराई।इस मौके पर विशाल भारती,शिवम माहेश्वरी,भुवनेश शर्मा,रामु रावत आदि उपस्थित रहे। Post navigation अलीगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई ईद की नमाज माता संतोषी जन्मदिन के उपलक्ष्य में कराया हवन यज्ञ , अमरनाथ यात्रा के लिए बस को किया रवाना