आपकी अपनी संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प को सूचना मिली की एक 24 वर्षीय युवक जिसका नाम मुकेश कुमार है। उसके परिवार मे पत्नी एक छोटा बच्चा व वृद्ध पिता है। मुकेश का परिवार इतना परेशान है की घर मे खाने पीने की व्यवस्था भी नही थी। क्योंकी मुकेश घर का मुखिया है और बीमार भी है। जिसके कारण वह मजदूरी पर नही जा पा रहा है। संस्था की टीम ने जब घर जाकर देखा तो स्थिति काफी दयनीय थी। एक छोटा सा कमरा है, संस्था ने आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से परिवार को राशन किट (दो माह का राशन) उपलब्ध कराया। यह कार्य हर्षल खन्ना के सहयोग से हुआ ।