हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था अलीगढ को सूचना मिली की एक 4 वर्षीय लड़की जिसका नाम नंदिनी है उसके दिल का ऑपरेशन होना है। जिसमें 6 यूनिट्स ब्लड की आवश्यकता है। परिवार ब्लड का इंतजाम करने में असमर्थ रहा। जिसके कारण सर्ज़री रुकी हुई है। हैंड्स फ़ॉर हैल्प की टीम ने जब जाकर देखा तो पता चला की परिवार ने 2 यूनिट्स का इंतज़ाम कर लिया है। बाकी 4 यूनिट्स के लिये काफी परेशान है। संस्था ने तत्काल प्रभाव से परिवार की मदद की जिससे अब नंदनी की दिल की सर्जरी हो सकेगी। यह सब आपके द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का फल है जिससे संस्था इतनी सारी जान बचाने में अपना सहयोग कर पाती है। ईश्वर सबकी रक्षा करे। सभी का कोटि कोटि आभार व धन्यवाद।इस मौके पर सुनील कुमार (संस्थाध्य्क्ष),शिवम माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।