संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प के लिए अत्यंत ही खुशी और गर्व का रहा। संस्था को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्किट हाउस में राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी आगुन्तकों को संबोधित करते हुए हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लिए गए 150 टीबी मरीज़ों को निःशुल्क पोषाहार वितरण के लिए संस्था को सराहा और आगे भी इसी तरह समाज सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी तरह लोगो की भलाई करते रहें आप सभी का आभार। संबोधन के पश्चात जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर पूरी संस्था का उत्साहवर्धन किया।