

हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को देर रात लगभग 11 बजे सूचना मिली की एक महिला जिसका नाम ममता देवी उम्र लगभग 43 वर्ष हरदुआगंज देहात की निवासी है। जो मेडिकल कॉलेज अलीगढ मे भर्ती है और 3 दिन से दवाइयों के पैसे भी नहीं थे जिसके कारण उनका उपचार नही हो पा रहा था, संस्था ने रात्रि को ही दवाई की व्यवस्था कराई जिससे ममता का उपचार शुरू हो सका। संस्था जब उनसे सुबह में जाकर मिली तो देखा कि ममता की स्थिती काफी खराब है। और उन्हें गाठों वाली टी.बी.है। और गांठें फटने के कारण काफी जख्म हो गये है। ममता और उसका बेटा जयप्रकाश दोनों बेलदारी करके अपने जीवन को चला रहे थे।संस्था ने आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से उनकी पूरी मदद करने का प्रयास किया।