Spread the love


हैंड्स फॉर हेल्प सामाजिक संस्था, जो पिछले 12 वर्षों से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से असहाय लोगों की सहायता कर रही है, ने एक बार फिर अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए दो होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफल होने में मदद की है। संस्था द्वारा पढ़ाए जा रहे विद्यार्थियों में से प्रिंस नगर निवासी कशिश कुमारी ने इंडियन पब्लिक स्कूल से दसवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में 79% अंकों के साथ उत्तीर्ण की। कशिश के पिता का आठ वर्ष पूर्व निधन हो गया था, जिसके बाद से संस्था ने उसकी शिक्षा में लगातार मदद की है। उसकी माँ घरों में काम कर जीविका चला रही हैं। इसी तरह कनवरी गंज निवासी कुनाल कुमार ने भूदेवी इंटर कॉलेज से दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में 74% अंकों के साथ उत्तीर्ण की। दोनों छात्र आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं और उनकी सफलता में हैंड्स फॉर हेल्प संस्था, इंडियन पब्लिक स्कूल तथा भूदेवी इंटर कॉलेज का विशेष योगदान रहा है। विद्यार्थियों की सफलता से गदगद संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा, “आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा में मदद करना समाज और देश दोनों के लिए गौरव की बात है। बेहतर शिक्षा के माध्यम से ही हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। शिक्षा दान सबसे महान दान है।” इसके उपलक्ष्य में संस्था अध्यक्ष सुनील कुमार और सक्रिय सदस्य शिवम् माहेश्वरी ने दोनों बच्चों के घर जाकर उन्हें माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर उत्साहवर्धन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *