एक बुजुर्ग बाबा जिनकीं आयु लगभग 60 वर्ष है। रघुवीर पुरी धर्मशाला के पास कई दिनों से असहाय, लाचार और बहुत दयनीय दशा में पड़े हुए हैं। हैंड्स फॉर हैल्प संस्था को इसकी सूचना मिली जिसके बाद संस्था की टीम ने तत्काल वहां पहुंचकर बाबा की हालत का जायजा लिया। बाबा काफी दु:खी और भूखे थे। बाबा ने अपना नाम दयानंद और अपना पता पानीपत के ग्राम बटोली बताया। बाबा कई महीनों से नहाये नहीं थे। और कपड़े भी काफी फटे पुराने थे। संस्था ने बाबा को नहलाया व साफ सुधरे कपड़े पहना कर बाबा को सकुशलता पूर्वक वृद्ध आश्रम भेज दिया है। इस मौके पर सुनील कुमार संस्थाध्यक्ष, चिराग कुमार, विशाल मर्चेन्ट, अन्नू शर्मा, दीपक खन्ना, विवेक पुंढीर, पियूष अरोरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।