Spread the love हैंड्स फोर हैल्प संस्था को पिछले वर्ष परी आर्य कक्षा 4 की छात्रा की दादी जी का हेल्पलाइन पर कॉल आया था।और बच्ची की शिक्षा हेतु मदद मांगी संस्था ने पिछले वर्ष बच्ची की शिक्षा हेतु पूर्ण मदद की जिसका परिणाम परी ने अपने स्कूल मे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की, साथ साथ शत प्रतिशत अपनी उपस्थिति भी स्कूल मे दर्ज करवाई। आप सभी के सहयोग से अब परी कक्षा 5 मे आ गयी है। संस्था ने बच्ची का सामाजिक अभिभावक के रूप मे पूरा ध्यान रखा। इस वर्ष भी संस्था द्वारा भी बच्ची को शिक्षा हेतु पूर्ण मदद की गई है। व सिलेबस के साथ पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करा दी गयी। यह सब सभी के सहयोग से हो सका।इस अवसर पर चिराग कुमार,शिवम माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे। Post navigation बुधपूर्णिमा के शुभ अवसर पर भूमि,भवन और वाहन की खरीद के साथ ,पदभार ग्रहण करना होता है शुभ-पंडित ह्रदयरंजन शर्मा ईश्वर ने आपको इंसान बनाया है, ताकि इंसानियत हमेशा जिंदा रहे – रिशांक अग्रवाल