राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी स्पोर्ट्स 2023 के अन्तर्गत आयोजित की गई हैण्डबाल प्रतियोगिता में ब्रिलिएण्ट पब्लिक स्कूल की टीम चैम्पियन रही। प्रतियोगिता का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्याम कुन्तैल एवं कुश्ती संघ के सचिव बाबा भगत सिंह ने किया। आयोजन सचिव दीपक शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्याम कुन्तैल ने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों के मन में सकारात्मक प्रभाव डालती हैं इससे बच्चे भविष्य की चुनौतियों और कठिनाईयों से मुकाबला करने में सक्षम होते हैं। अलीगढ़ प्रशासन के द्वारा हैण्डबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करके खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के प्रति सजग बनाने का काम किया है। इस आयोजन से भविष्य में नए खिलाड़ी विकसित होंगे।यह रहा परिणाम बालक वर्ग ब्रिलिएण्ट पब्लिक स्कूल ए टीम – प्रथम स्थान ब्रिलिएण्ट पब्लिक स्कूल बी टीम – द्वितीय स्थान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय -तृतीय स्थान
बालिका वर्ग चिरंजीलाल बालिका इण्टर कॉलेज – प्रथम स्थान स्पोर्ट्स एकेडमी – द्वितीय स्थान प्राप्त किये।
सतीश कुमार, कीर्ति पालीवाल, ललित वत्स, अमित पुंढ़ीर, अम्बिका शर्मा, लोकेश निर्णायक रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजन के प्रभारी दीपक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन डा. चन्द्र शेखर शर्मा (शिक्षाविद) द्वारा किया गया ।