Spread the love
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने लाभार्थीपरक योजनाओं से सभी पात्र एवं जरूरतमंदों को प्राथमिकता से लाभान्वित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो आवेदन सत्यापन के अभाव में लम्बित हैं उनमें कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि पात्रों को जल्द से जल्द योजनाओं से लाभ दिया जा सके। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर के माध्यम से टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाने के लिए सीएमओ निर्देशित किया कि हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर पर बैठे हुए चिकित्सक प्रतिदिन कितने मरीजों को देख रहा है, कितनों को टेलीमेडिसिन का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सीडीओ को सभी सीएचओ की ब्लॉकवार बैठक करने के भी निर्देश दिये। गोल्डन हैल्थ कार्ड की समीक्षा में सीएमओ ने बताया कि जनपद में अभियान चलाते हुए पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। शासन द्वारा 1.20 लाख पीवीसी कार्ड उपलब्ध कराए गये हैं जिनके वितरण के दौरान भी एक बार पुनः पात्रों को चिन्हित किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में 250 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है शुभ मुर्हत में कार्यक्रम आयोजित कराते हुए विवाह कराए जाएंगे। डीएम ने निर्देश दिये कि अभी पर्याप्त समय है पूर्व से ही विवाह स्थल, लाभार्थियों का चिन्हींकरण एवं अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। पीएम कुसुम योजना के तहत 80 के सापेक्ष 75 सोलर पम्प स्थापना की जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री फसल बीमा में 8300 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान डीएफओ दिवाकर वशिष्ट ने बताया कि पौधारोपण का आवंटित लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है 74 प्रतिशत पौधों की जियो टैगिंग हो गयी है। डीएम ने कहा कि जिस विभाग ने जितने पौधे लगाए हैं उनको जियो टैगिंग भी करना है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को शत-प्रतिशत जियो टैगिंग के निर्देश दिये। पर्यावरणविद् सुबोध नंदन शर्मा ने बताया कि जनपद में 40 झील हैं जिनमें समुचित साफ-सफाई और गहराई करा दी जाए तो बाढ़ का खतरा स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीएफओ दिवाकर वशिष्ट, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह समेत समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *