मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने के संबंध में मंडल के सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना का उद्देश्य राज्य कर्मचारी एवं उनके आश्रितों, पेंशनर्स को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत राज्य कर्मचारियों को सरकार की ओर से एक हेल्थ कार्ड जारी किया गया है। हैल्थ कार्ड की मदद से कर्मचारी अपना और अपने परिवार का अस्पताल में कैशलेस इलाज करा सकते हैं। योजना में इलाज के दौरान आने वाले खर्च का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना में प्रदेश के मौजूदा कर्मचारियों के साथ ही सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी लाभान्वित किए जाने का प्राविधान है। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि वह योजना के संबंध में चिकित्सालयों को जागरूक करने के लिए जनपद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर लें। ऐसे बड़े निजी चिकित्सालय जो इस योजना से जुड़े नहीं हैं, उन्हें योजना में शामिल किया जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि योजना के लाभार्थियों को संबंधित चिकित्सालयों में कैशलेस उपचार से किसी भी दशा में मना न किया जाए।