गांधी पार्क चौराहे स्थित होटल धीरज पैलेस के सफलता के तीसवें वर्ष में प्रवेश पर शिव विवाह का आयोजित किया गया। मुख्य यजमान पंकज धीरज संग पत्नि काजल धीरज ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। वहीं महाकाल बाबा की जीवंत आरती और राधा कृष्ण की नृत्य लीला संग फूलों की होली से सभी भक्त अभिभूत हो गए। शिव विवाह, श्री राधा बल्लभ म्यूजिकल ग्रुप ,हरिगढ़ के दिनेश पंडित के संचालन में हुआ। आयोजन में प्रमुख रूप से माधुरी देवी, मोहिनी वार्ष्णेय,फाल्गुनी धीरज, नीलम वार्ष्णेय, डॉ. देवेंद्र कुमार, हिमाद्रि धीरज,कैलाश चंद्र, सचिन बंसल, डीके शर्मा,ओपी पोनियां आदि उपस्थित रहे।