बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मुनकाद अली ने एक आवश्यक बैठक बसपा के मेयर प्रत्याशी सलमान शाहिद के केला नगर स्थित चुनावी कार्यालय पर ली। पार्टी के कार्यकर्ताओं को तन मन से निकाय चुनाव में लगने के निर्देश दिए। साथ ही सुरेश गौतम को शहर विधानसभा की जिम्मेदारी दी और जितेंद्र राही को कॉल विधानसभा की जिम्मेदारी दी और जिले में सभी क्वालिटी नेताओं को निर्देश दिए क्या अधिक से अधिक जी तो अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए रणनीति बना लें उन्होंने कहा कि बसपा का हाथी पूरी स्पीड से दौड़ रहा है मुस्लिम समाज भी बहुत तेजी से बसपा से जुड़ रहा है जिसका परिणाम अभी निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा इस मौके पर मेयर प्रत्याशी सलमान शाहिद रणवीर सिंह कश्यप ओमप्रकाश मूलचंद बघेल जितेंद्र लोधी ओपी आर्य अशोक प्रजापति जय मेष बाल्मीकि रोशन लाल माहोर धर्मेंद्र माहोर आदि लोग उपस्थित थे।