नवरात्रि फलाहार समिति द्वारा प्रथम नवरात्रि फलाहार भजन संध्या का आयोजन अखलेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर माँ शैलपुत्री का गुणगान पूरे भक्ति भाव और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित लोकेश शास्त्री ने कराया। कार्यक्रम में माँ भगवती को स्नान कराकर पोशाक पहनाई गई और उनका श्रृंगार भी विधिवत किया गया। इसके बाद महाआरती अखलेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष सतीश गॉड, पूर्व महापौर शकुंतला भारती और राजेन्द्र शर्मा ने की। भजन संध्या में भक्तों ने आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा जैसे भजन गाकर भक्तिमय माहौल बनाया। शकुंतला भारती ने मेरी मां जैसा कोई नहीं सुंदर भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर माँ काली, राधा-कृष्ण और लड्डू गोपाल की झाँकियां भी सजाई गईं, जिसने सभी भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व महापौर शकुंतला भारती, राजेंद्र शर्मा, सौरव माहेश्वरी कृष्णा गॉड जीतू वार्ष्णेय, मनोज , दीपक साई नीटू शर्मा, मंजुल वार्ष्णेय, इंद्र मोहन शर्मा, देवेन्द्र वार्ष्णेय, गिरीश चंद गुप्ता, नरेंद्र व्यास, सरोज वर्मा, सुनीता शर्मा सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।