अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने सासनी गेट स्थित गोल्डन लीफ होटल में संगठन की टीम का विस्तार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने की। इस दौरान विभिन्न पदों पर नए नियुक्तियां की गई जिनमें महानगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र तोमर, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार राघव, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुधीर सिंह जादौन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंटी जादौन, वरिष्ठ महासचिव राजकुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार तोमर, जिला महासचिव संदीप चौहान, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मृगेंद्र पाल सिंह, जिला सचिव संजीव कुमार, प्रचार मंत्री सोनपाल सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल सिंह संगठन के अन्य पदों पर भी कई सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर अखिलेश तोमर मीरा जादौन कविता राघव अनीता सिंह जलज सिंह सुमन चंदेल रेखा सिंह राजपूत स्नेह लता जादौन डॉ शशी सिंह गोलू ठाकुर दीपक ठाकुर दोन्ज़ी राहुल, हिरदेश कुमार ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी।