अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ के संरक्षक मण्डल की बैठक रविवार को रामघाट रोड स्थित पराग रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। बैठक का संयोजन ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने किया जबकि अध्यक्षता रामवीर सिंह ने की। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बैठक में समाजहित में किए जा रहे कार्यों और संगठन की आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में वक्ताओं ने संगठनात्मक मजबूती और शिक्षा पर बल दिया।डॉ. नरेश सिंह ने कहा कि विजयदशमी जैसे बड़े आयोजनों के लिए सभी को एक मंच पर आना चाहिए। ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह ने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि वर्ग विभाजन रोककर क्षत्रिय समाज को एकजुट रहना होगा। मुन्ना ठाकुर ने संगठन और समाज दोनों को वोट की ताकत दिखाने पर जोर दिया। बैठक में अश्वनी सिंह, शेरपाल सिंह, उपेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, जतिन हरीश प्रताप सिंह, मनोज सिंह, जैकी ठाकुर, जयवीर सिंह, दिग्विजय सिंह, कुलदीप सिंह, विजय प्रताप सिंह काका, सुनील जादौन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।