अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की आवश्यक बैठक क्षत्रिय भवन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पप्पू सिंह चांदगढ़ी ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने अलीगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर लंबे समय से उठ रहे सवालों को रेखांकित किया। उन्होंने बन्नादेवी थाने में एक क्षत्रिय युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने का जिक्र किया। जिसमें पुलिस की अनुचित कार्रवाई दिखाई दे रही है। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अलीगढ़ पुलिस क्षत्रियों के प्रति अलग मानसिकता से प्रेरित होकर कार्य कर रही है। महानगर अध्यक्ष कौशल सिंह ने खैर, दादों, हरदुआगंज, बन्नादेवी, रोरावर और मडराक थानों में पुलिस और क्षेत्राधिकारियों की कार्यशैली की जांच की आवश्यकता बताई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले तीन महीनों की सभी घटनाओं के साक्ष्यों के साथ संगठन डीआईजी, एडीजी आगरा, डीजीपी उत्तर प्रदेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अलीगढ़ पुलिस की शिकायत करेगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष वीरांगना मीरा जादौन, कविता राघव, बंटी जादौन, डैनी ठाकुर, गोलू ठाकुर, रुद्राक्ष प्रताप सिंह, आर.के. सिंह, घनश्याम सिंह और राहुल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।