अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने चलो गांव की ओर मुहिम की शुरुआत इटावली और औसाफअली गांव से की। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने संगठन का विस्तार करते हुए सोनू चौहान, उदयपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, रमन राणा और मोती सिंह को पदाधिकारी बनाया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य 80 प्रतिशत गांवों में रहने वाले क्षत्रियों को संगठन से जोड़ना और छोटे-छोटे विवाद खत्म कर एकजुट होकर समाज को मजबूत बनाना है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंटी जादौन ने कहा कि अब समय आपसी संघर्ष का नहीं, बल्कि बच्चों को शिक्षित कर कलम की ताकत दिखाने का है। वहीं महानगर अध्यक्ष कौशल सिंह ने बताया कि विजयदशमी पर आयोजित होने वाले क्षत्रिय महासम्मेलन में प्रतिभाशाली छात्रों, बुजुर्गों और समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में देवराज सिंह, खेम सिंह, उपेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, बबलू सिंह, ऋषिपाल सिंह, राजपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, सतीश पाल सिंह, यशपाल सिंह, मुनेशपाल सिंह, मनवीर सिंह, लोकेश सिंह, पप्पू सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।