अग्रवाल महिला विंग्स द्वारा स्नेह निकुंज नामक सम्मान समारोह जीटी रोड स्थित होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर प्रशांत सिंघल, पूजा सिंघल, संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल और बोर्ड मेंबर्स द्वारा महाराजा अग्रसेन जी को माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। संस्था की सचिव सीमा अग्रवाल ने वार्षिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। इसमें जरूरतमंदों की निःशुल्क नेत्र जाँच, मोतियाबिंद के 25 ऑपरेशन, गरीब कन्याओं की शादी में दहेज सामग्री और सहयोग राशि, नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत हस्तशिल्पकारों के लिए प्रदर्शनी में निःशुल्क स्टाल, दो मनोरंजन कार्यक्रम और एक टूर शामिल थे। मीडिया प्रभारी पायल गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में अन्नी अग्रवाल ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। एंकर लव कपूर द्वारा आयोजित फनी सरप्राइज क्वेश्चन में सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस समारोह में वर्षा, वंदना, दिव्या, उमा, शालिनी, प्रीती, तान्या, रचना, रिया, श्वेता, रूपम, नीलम, रश्मि, उषा सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।