अलीगढ़। अचलताल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ गणेश मंदिर में रविवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ हुआ। 14 दिवसीय इस भव्य आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा और भगवान शिव–पार्वती विवाह से की गई। कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और इस अद्भुत धार्मिक कार्यक्रम के साक्षी बने। शिव–पार्वती विवाह का आयोजन जगदंबा भजन मंडल द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें मुख्य आचार्य पंडित अश्विनी देहलवी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विवाह संस्कार सम्पन्न कराया। पूजन-अर्चन का सौभाग्य गौरव गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी गुंजन वार्ष्णेय को प्राप्त हुआ।महंत विनय नाथ महाराज जी के सानिध्य में हो रहे इस महोत्सव में प्रतिदिन विशेष पूजन, भजन संध्या, धार्मिक प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय ने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस मौके पर शिव कुमार गुप्ता एडवोकेट, दिलीप सैनी, दीपक वार्ष्णेय, उमेश वार्ष्णेय, कृपा देवी, कामनी वार्ष्णेय, भारती, समक्ष वर्मा, मुस्कान वार्ष्णेय, रवि वर्मा, जिगर वर्मा, विवेक, विष्णु सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।