अलीगढ़। अचलताल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ गणेश मंदिर में चल रहे 56वें गणेश चतुर्थी महोत्सव के पाँचवें दिन गुरुवार को श्री गणेश जी के चरण स्नान और श्रृंगार के साथ दिन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर ऋषि पंचमी पर्व का आयोजन भी धूमधाम से हुआ। प्रातः 9 बजे अर्थव शीर्ष पाठ और कथा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शाम को महोत्सव का मुख्य आकर्षण सिद्धि विनायक की विशाल शोभायात्रा रही, जो शाम 7 बजे मंदिर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुई। शोभा यात्रा का नेतृत्व मंदिर के महंत विनय नाथ महाराज, महापौर प्रशांत सिंघल, पूर्व महापौर शकुंतला भारती, डॉक्टर संजय भार्गव, मानव महाजन और पार्षद हरीश सैनी ने किया। यात्रा गणेश मंदिर से आर्य समाज मंदिर, मदार गेट चौराहा, मानिक चौक, दुबे के पड़ाव तिराहा, शीशियां पड़ा, कंपनी बाग, दुबे का पड़ाव चौराहा, डीएस डिग्री, रामलीला मैदान, पालीवाल स्कूल, हाथरस अड्डा, चंपा अग्रवाल स्कूल होते हुए मंदिर परिसर पर समाप्त हुई। क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार और पुलिस प्रशासन भी मेले में मौजूद रहे। इस अवसर पर दीपक वार्ष्णेय, कपिल वार्ष्णेय, रवि वर्मा, दिलीप सैनी समेत कई लोग उपस्थित थे।