अलीगढ़। श्री रामलीला गौशाला कमेटी (रजि.) के तत्वावधान में श्री आदर्श रामलीला मंडल (रजि.), मथुरा द्वारा पंडित राघवेंद्र देव चतुर्वेदी के निर्देशन में अचलताल स्थित रामलीला मैदान पर श्रीरामलीला मंचन किया जा रहा है। आज की लीला में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म, अयोध्या में बधाई, विश्वामित्र का आगमन, ताड़का वध तथा मारीच-सुभाऊ वध का मंचन हुआ। रामलीला का शुभारंभ प्रभु श्रीराम और माता सीता के पूजन के साथ हुआ। पूजन करने वालों में अतुल अग्रवाल (एसपीपीएल), विजय अग्रवाल (सोनी), प्रवीण सिंघल (कृष्णा), सुनील पाली, गौरव मित्तल (शक्ति), नीरज कोल्ड, सौरव बालजीवन, नीरज गोयल और पवन गर्ग शामिल रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष विमल अग्रवाल,सचिव अरविंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष टी एन मित्तल एड.,वित्त संयोजक अनुज वार्ष्णेय,संयोजक अर्जुन गोविंद,संयम पाराशर,ऋषभ गर्ग, विक्रांत गर्ग,आकाश अग्रवाल, सीए पीयूष अग्रवाल,भव्य अग्रवाल,राजेश गर्ग, सीबी कैटरर्स, प्रदीप उपाध्याय,गौरव आनंदम,डॉ. हर्ष गुप्ता,विशाल वार्ष्णेय,मयंक अग्रवाल,प्रदीप शर्मा,शिखर अग्रवाल मीरा,अमित वार्ष्णेय,अभिनव वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।