अलीगढ़। अचल ताल स्थित श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर पर चल रहे श्री गणपति महोत्सव के द्वितीय दिवस पर मंदिर परिसर में बृज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन राधे-राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की बहनों ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के महंत योगी कौशल नाथ महाराज, समाजसेवी अमलेश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार और कुशल जीवन ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। इस दौरान भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां हुईं। इस अवसर पर महंत योगी कौशल नाथ महाराज ने काकुल माहौर, भावना, वंशिका अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, करुणा, शिवानी वार्ष्णेय, हर्षिता, नैना, निधि, लक्षण, कनक चौहान, तनिष्का, प्रेरणा, गोरी, यशी, दीपांशी, नव्या, ख्याति सहित कई बहनों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नूपुर, कृतिका शर्मा, अमलेश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, कौशल जीवन समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।