अलीगढ़। अमीना एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी में हाल ही में आयोजित कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. मोहम्मद अब्बास नियाजी, मुख्य अतिथि श्रीमती संजीदा बेगम (खादी ग्राम उद्योग अधिकारी), डॉ. सिदरा अली, अमीना मोइन (सचिव), मिर्जा इमरान बेग (अध्यक्ष) और मरियम इमरान उपस्थित रहे। इस अवसर पर सोसाइटी ने 40 छात्रों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि संस्था बच्चों को हुनरमंद बनाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए जो प्रयास कर रही है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। अतिथियों ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और संस्था के कार्यों की तारीफ की। इस अवसर पर सभी एनजीओ सदस्य और छात्राएं भी मौजूद रही।