अलक चंदेल ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर हुई इंडिया लेवल की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अलीगढ़ का मान-सम्मान बढ़ाया। अलक चंदेल मसल्स टोन जिम और अपने गुरु ट्रेनर ललित कुमार के मार्गदर्शन में इस सफलता तक पहुंचे। अलक चंदेल ने कहा कि इस सम्मान के असली हकदार उनके पिता शीलू चंदेल हैं, जिन्होंने उन्हें मेहनत और प्रशिक्षण के माध्यम से इस काबिल बनाया। उनके सम्मान में आगरा रोड स्थित एक निजी जिम में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिनमें पूर्व विधायक विवेक बंसल,पूर्व महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन बॉबी,जिला महासचिव कैलाश गौतम, एससी एस्टी महानगर अध्यक्ष शीलू चंदेल, जिम कोच ललित कुमार कुणाल चंदेल, हर्ष चंदेल, जातिन राही, अभिनव गौतम, यश महेशवरी, आयुक्ति सिंह, हर्ष करोति, पुनीत प्रजापति, शितिज करोति, अनुराग सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।