उद्योग व्यापार मंडल रजि० का वार्षिक व्यापारी जागरूकता सम्मेलन निजी होटल में जोरशोर से आयोजित हुआ। सम्मेलन में व्यापारियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए और बिजली विभाग व सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी बिजली संबंधी समस्या में विभाग हमेशा मदद करेगा। डिप्टी कमिश्नर उद्योग आशीष गुप्ता ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में असिस्टेंट कमिश्नर उद्योग बृजेश यादव ने नए और निर्यातक व्यापारियों के लिए उपलब्ध योजनाओं पर प्रकाश डाला। सम्मेलन का संचालन मिलिंद वार्ष्णेय और करन वार्ष्णेय ने किया। संरक्षक रत्नाकर आर्य ने शहर की सड़कों की स्थिति पर चिंता जताई और बड़े आंदोलन का एलान किया। अध्यक्ष सौरभ गुप्ता और महामंत्री अंकित वार्ष्णेय ने व्यापारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सौरभ गुप्ता कैपिटल, महामंत्री अंकित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष सौरभ आर. जोन.,मिलिंद वार्ष्णेय ,संजय खान, पराग मित्तल, देवांश पंडित, करन वार्ष्णेय फ्लेक्स, जितेंद्र मित्तल, श्याम वार्ष्णेय,हेमंत पचौरी ,शशांक वार्ष्णेय, मनीष डिब्बा, सुमित नौरतन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।