

आज नगर निगम अलीगढ़ द्वारा सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के नृतत्व में अब्दुल्ला कालेज रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। वहीं अब्दुल्ला कालेज रोड़ पर स्थित नूरजहां अपार्टमेंट पर कार्रवाई की गई। जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है अभियान से पहले एक बार सभी को माइक पर सूचना दे दी जाती है अगर उसके बाद भी वह अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उस अतिक्रमण को नगर निगम की जेसीबी द्वारा तुड़वा दिया जाता है और संबंधित व्यक्ति पर नगर निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जाती है।