आगरा में चल रही प्रदेशस्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में अलीगढ़ मंडल ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 21 सितंबर को सहारनपुर मंडल को 8-0 से हराया। 22 सितंबर को प्रयागराज के साथ मैच ड्रॉ रहा। इसके बाद मुरादाबाद मंडल को 6-0 और 25 सितंबर को बरेली मंडल को 3-0 से हराकर अलीगढ़ मंडल अपने पूल में शीर्ष स्थान पर रहा। अलीगढ़ मंडल का क्वार्टर फाइनल मैच कल कानपुर के साथ खेला जाएगा। टीम मैनेजर विनीता कुमारी ने यह जानकारी दी और अलीगढ़ फुटबॉल संघ के सचिव पवन जादौन ने टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।