अलीगढ़। अलीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन सिंह जादौन ने बताया कि अलीगढ़ मंडल की फुटबॉल टीम के चयन हेतु जिला स्तरीय ट्रायल अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में आयोजित किए गए। ट्रायल के बाद मंडल टीम का गठन किया गया। चयनित खिलाड़ियों में यतिन तोमर, शौर्य प्रताप सिंह, कृष्णा, मयंक कुमार, अमन, राजकुमार, सोनू कुमार सिंह, नभ भारद्वाज, एबी अफ़ान, आरव सिंह, मोहित सिंह, दक्ष गौर, दिव्यम राजपूत, शौर्य, मोहम्मद आरिश, विख्यात, गोरांग, उसमान और मनीष चौधरी शामिल हैं। टीम के कोच के रूप में विनीता सिंह को नियुक्त किया गया है। टीम 30 अगस्त को अलीगढ़ से रवाना होगी। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन, सचिव पवन सिंह जादौन, लोकेश राघव, दानवीर सिंह, कुलदीप शर्मा, प्रभाकर कुशवाहा, विकास सिंह, विनीता सिंह, वर्षा और दिलशाद उपस्थित रहे।