एएमयू गेम्स कमेटी के तत्वावधान में जिमखाना क्लब के बैडमिंटन हाल में बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर डॉ. जमील अहमद ने बताया कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे राष्ट्रीय अभियानों का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। कार्यक्रम का संचालन मजहर उल कमर ने कुशलतापूर्वक किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार मुकाबले खेले। मुकाबले में गर्ल्स सिंगल्स में विजेता इरीना खुसरो, उपविजेता सायमा खान, सीनियर गर्ल्स में विजेता प्रियाअंशी यादव, उपविजेता जन्नत शर्मा, पुरुष युगल में विजेता आशरे एवं शाहजेब, उपविजेता आमिर एवं अब्दुल्लाह, ब्वॉयज सिंगल्स में विजेता सुबहान हाशमी, उपविजेता इलहाम खुसरो वियजी रहे।