नुमाइश ग्राउंड में इस बार विजयदशमी का पर्व खास होने जा रहा है। यहां बन रहे 65 फुट ऊंचे रावण, 55 फुट ऊंचे कुंभकरण और मेघनाथ के विशाल पुतले लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। कारीगरों की टीम दिन-रात पुतलों को अंतिम रूप देने में जुटी है। इस बार पहली बार रावण का दहन शक्ति बाण से किया जाएगा। जो अलीगढ़ में अब तक कभी नहीं हुआ। आयोजकों का कहना है कि यह दर्शकों को नई अनुभूति देगा और पर्व को और भव्य बनाएगा। पुतले बनाने वाले ठेकेदार अशफाक ने बताया कि वे पिछले 60 सालों से देशभर में पुतले बना रहे हैं और पिछले सात सालों से अलीगढ़ में यह परंपरा निभा रहे हैं। शक्ति बाण से होने वाला यह रावण दहन अलीगढ़ के इतिहास में एक नई पहचान जोड़ेगा।