कबड्डी महासंग्राम के चौथे सीजन की तैयारियों के तहत गुरुवार को आगरा रोड स्थित श्री शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के नए कॉन्फ्रेंस हॉल में 5 फुट ऊँची भव्य ट्रॉफी का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व शेखर सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर दिन एक घंटा खेल” संकल्प को दोहराते हुए खिलाड़ियों, प्रायोजकों और अतिथियों ने खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन की शपथ ली। सीजन-3 की विजेता टीम के प्रायोजक और आभा ग्रुप ऑफ होटल्स के स्वामी अखिल गुप्ता तथा आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने संयुक्त रूप से विशाल ट्रॉफी का अनावरण किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखते बनता था। अखिल गुप्ता ने कहा कबड्डी केवल खेल नहीं, यह जज़्बात और परंपरा से जुड़ा है। पिछले वर्ष की जीत ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई ऊँचाई दी है। इस मौके पर संजय माहेश्वरी, नवनीत माहेश्वरी, इजलाल अहमद खान, अनुज मल्होत्रा , मधुकर शर्मा, राज कुमार माधव डेरी, राहुल गिरी गोस्वामी ,गौरव गुप्ता, कुशल चौधरी, गजेंद्र तिवारी, भगत सिंह बाबा ने अपनी उपस्थिति रहे। कबड्डी महासंग्राम सीजन-4 का आयोजन 19, 20 एवं 21 सितंबर को आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ अस्पताल के समीप खाली मैदान पर होगा। वही मैदान, जहां सीजन-3 के ऐतिहासिक मुकाबले हुए थे। तीन दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन 19 सितंबर को प्रातः 10 बजे होगा। इस अवसर पर ट्रॉफी का अनावरण करते बाय से आभा ग्रुप आफ होटल के मालिक अखिल गुप्ता, इजलाल अहमद खान, संजय महेश्वरी, अनुज मल्होत्रा, सुमित सर्राफ, मधुकर शर्मा,मजहर उल कमर व अन्य लोग उपस्थित रहे।