श्री वार्ष्णेय मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस खुशी के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर हवन यज्ञ एवं हरि नाम कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर आरती से हुई। इस अवसर पर शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, पूर्व महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, पूर्व मेयर शकुंतला भारती व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव अग्रवाल ने भाग लिया। कान्हा वार्ष्णेय ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर स्वागत किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित लोकेश शास्त्री ने विधिवत राधाकृष्ण पूजन एवं हवन संपन्न कराया। कार्यक्रम में विवेक सारस्वत, सुबोध गुप्ता, स्वीटी, राजेन्द्र शर्मा, राहुल गुप्ता, गंगा प्रसाद प्रधान, अजब सिंह लोधी, ऋषि वर्मा, योगेश राठौर, गणेश वार्ष्णेय, ठाकुर नरेंद्र पाल सिंह, मनीष अग्रवाल, पवन गुप्ता, योगेंद्र पाल सिंह, अगनलाल सेठी, रामकिशोर माहौर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।