जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के संबंधित विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। बैठक में केवीके छेरत के वैज्ञानिकों ने रबी की मुख्य फसलों गेहूँ, सरसों और आलू की बुआई, तकनीक और प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी और किसानों की समस्याओं का समाधान किया। जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तौमर ने किसानों को आलू बीज की बुकिंग 30 सितंबर तक कराने और हाईटेक नर्सरी से पौध तैयार कराने की जानकारी दी। उप कृषि निदेशक ने किसानों से अपील की कि धान की कटाई केवल सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम वाली कंबाइन मशीन से ही की जाए। यदि इस प्रणाली वाली मशीन उपलब्ध न हो तो मशीन को तुरंत सीज करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी किसानों से पराली न जलाने का अनुरोध भी किया गया।