अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस, सेना, स्वास्थ्य, बैंक, सेवायोजन, समाज कल्याण और शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा लगभग 65 पूर्व सैनिक और उनके आश्रित मौजूद रहे। बैठक में कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। एडीएम नगर ने सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन देते हुए संबंधित विभागों को प्रकरण प्रेषित किए। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर जितेन्द्र कुमार चौहान (सेवानिवृत्त) ने राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित किसी भी समय समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।