अलीगढ़। 23 और 24 अगस्त को दीक्षा कुंज अलीगढ़ में राजीव दीक्षित भारत निर्माण ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय मंथन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चंद्रशेखर दीक्षित, सत्यप्रकाश माहेश्वरी और राजू विद्यार्थी ने भाई राजीव दीक्षित को पुष्प अर्पित किए। शिविर में प्रमुख वक्ता स्वामी अग्निवेश ने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से ही भारत से बीमारियों को दूर किया जा सकता है। जबलपुर (म.प्र.) से आए जितेन्द्र पटेल (देशी भैया) ने व्यवस्था परिवर्तन पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर चंद्रशेखर दीक्षित ने डॉ. राजू कुमार विद्यार्थी द्वारा लिखित पुस्तक घटनाओं के आइने में भारत की समस्याओं का समाधान का विमोचन किया। मंथन शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से तस्वीर फोगाट, हरेंद्र लोधी, श्याम स्वदेशी, सरदार मुकेश सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर में पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी हरेंद्र सिंह लोधी, सहप्रभारी श्याम स्वदेशी, जिला बुलंदशहर प्रभारी आदित्य बजरंगी, और गौसेवा प्रकोष्ठ के प्रभारी ज्ञानेश जी ने भाई राजीव दीक्षित की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।